English बोलना सीखें
दोस्तों english भाषा आज के ज़माने की एक जरूरत बन गई हैं, ऐसा लगता हैं की english के बिना जीवन जीने की कल्पना थोड़ी मुश्किल हो गई हैं, ऐसे तो सबको थोड़ी बहुत english बोलना तो आता हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हे english बोलने में और लिखने में अभी भी मुश्किल होती हैं, यही वजह हैं की लोग खुद को बहुत पिछड़ा हुआ समझ लेते हैं।
English रोजमर्रा की बात चीत हो या होमवर्क में बच्चे की मदद करना या ऑफिस के काम में इसके बिना अधूरा सा लगता हैं।
दोस्तों English बोलना सीखें का ये हमारा तीसरा पोस्ट हैं इस पोस्ट में हम जानेंगे Prepositions का प्रयोग करके कैसे हम fluently English बोलना सीखें?
क्रिया तथा अन्य शब्दों के साथ आवश्यक Preposition का प्रयोग
इस पोस्ट में हम कुछ Prepositions जो कि नीचे दिए हुए हैं उसके यूज़ से english बोलने का प्रयास करेंगे।
(from, by, with, in, of, for, into, against, on, over, about )
Note - PDF download का ऑप्शन नीचे हैं।
अंग्रेजी में शब्दों के कुछ खास Prepositions लगाने का नियम है। तो आइये, शब्दों के साथ कुछ और Preposition लगाने का अभ्यास करें। आप देखेंगे कि Preposition लगाने के पीछे कोई - ना -कोई नियम काम कर रहा हैं। समझिए, सीखिए और प्रयोग कीजिये।
From का Use
1- लड़का स्कूल से अनुपस्थित था।
The boy was absent from school.
(द बॉय एब्सेंट फ्रॉम स्कूल )
2- आपको धूम्रपान से बचना चाहिए।
You must abstain / refrain from smoking.
(यू मस्त अबस्टेन /रिफ्रेन फ्रॉम स्मोकिंग.)
3- मेरे चाचा आसाम से आये हैं।
My Uncle has come from Assam.
(माइ अंकल हेज कम फ्रॉम आसाम.)
4- वह मुझे वहा जाने से रोकता हैं।
He prevents / stops me from going there.
(ही प्रेवेंट्स /स्टॉप्स मी फ्रॉम गोइंग देअर.)
By का use
5- उसकी कंपनी दिन दोगुनी रात्रि चौगुनी उन्नति कर रही हैं।
His company is progressing by leaps and bounds.
(हिज कंपनी इज प्रोग्रेसिंग बाय लीप्स एंड बाउंड्स)
6- मेरे पिता जी मेरे साथ थे।
I was accompanied by my father.
(आई वाज अकॉम्पनीड बाय माय फादर )
7- इस खबर से घबराइए नहीं।
Plz don't get disturbed by this news
(प्लीज डोंट गेट डिस्टर्बड बाय थिस न्यूज़ )
8- मेरी कहानी सुनकर उसका बड़ा मनोरंजन हुआ।
He was highly amused by my story.
(ही वाज हायग्ली अमूज्ड बाय माय स्टोरी.)
9 - यह पैकेट सोमवार तक मुंबई पहुंच जाना चाहिए।
This packet should reach Mumbai by Monday.
(थिस पैकेट शुल्ड रीच मुंबई बाय मंडे.)
इसे भी पढ़े.....
IAS परीक्षा के लिए NCERT बुक्स कैसे पढ़े?
With का use
10 - तुम दूसरों से व्यवहार करना नहीं जानते।
You don't know how to deal with others.
(यू डोंट नो हाउ टू डील विथ आदर्स )
11- हमें अंग्रेजी भाषा से परिचित होना चाहिए।
We should be acquainted with the English language.
(वी शुड बी अक्वांटेड विथ दि इंग्लिश लैंग्वेज.)
12- वह चित्रकला की प्रतिभा से संपन्न था।
He was gifted with a talent for painting.
(ही वाज गिफ्टेड विथ अ टैलेंट फॉर पेंटिंग.)
13- मेरा अधिकारी (बॉस ) मुझ पर मेहरबान था।
My boss was pleased with me.
(माय बॉस वाज प्लीजस्ड विथ मी.)
In का Use
14- वह अपने काम में तल्लीन था।
He was busy in his work.
(ही वाज बिजी इन हिज वर्क.)
15- राज एक कान से बहरा है।
Raj is deaf in one ear.
(राज इज डीफ इन ऑन वन एअर.)
16- तुम्हे अपने व्यवहार से नम्र होना चाहिए।
You must be polite in your behavior.
(यू मस्त बी पोलाइट इन योर बेहवियर.)
17- वह संगीत में दक्ष है।
He is well versed in music.
(ही इज वेल वर्सड इन म्यूजिक.)
इसे भी पढ़े...
OF का Use
18- उसे सफलता का पूरा भरोसा था।
He was sure of success.
(ही वाज श्योर ऑफ़ सक्सेस.)
19- वह अपनी कमजोरी को पूरी तरह जानता है।
He is fully aware of his weakness.
(ही इज फुल्ली अवेयर ऑफ़ हिज वीकनेस. )
20- उसे आम बहुत भाते है।
He is fond of mangoes.
(ही इज फॉन्ड ऑफ़ मैंगोज.)
21- उसे देखकर मझे उसके भाई की याद आती है।
He reminds me of his brother.
(ही रिमाइंडस मी ऑफ़ हिज ब्रदर.)
22- यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।
It's a matter of great honour for me.
(इट्स अ मैटर ऑफ़ ग्रेट ऑनर फॉर मी.)
इसे भी पढ़े...
For का Use
23- क्या वह परीक्षा के लिए तैयारी कर रही है?
Is she preparing for the test?
(इज शी प्रीपेरिंग फॉर द टेस्ट?)
24- मै हमेशा उसका ख्याल रखता हूँ।
I always care for him.
(आई ऑलवेज केयर फॉर हिम.)
25- उसने अपने दुर्व्यवहार के लिए मुझसे क्षमा मांगी।
He apologized to me for his misbehavior.
(ही अपोलोजाइज़ड टू मी फॉर हिज मिसबेहेवियर.)
26- उसे पैसे का हिसाब देना होगा।
He'll have to account for the money.
(ही इल हैव टू अकाउंट फॉर द मनी.)
To का Use
27- वह धूम्रपान का आदी हो गया है।
He is addicted to smoking.
(ही इज एडिक्टड टू स्मोकिंग.)
28- उसने नियमों के विरुद्ध आचरण किया।
He acted contrary to the rule.
(ही अक्टेड कांट्रेरी टू द रूल.)
29- कुछ लोग स्वास्थ्य की हानि करके पैसा कमाते है।
Some people prefer wealth to health.
(सम पीपल प्रेफर वेल्थ टू हेल्थ.)
30- उसने मामला उच्चअधिकारीयों के सामने रख दिया।
He referred the matter to the higher authoriies.
(ही रेफेररड द मैटर टू द हायर अथॉरिटी.)
Into का Use
31- पुलिस ने मामले की जाँच - पड़ताल की।
The police inquired/looked into the matter.
(द पुलिस इन्क्वायर्ड /लुकेड इंटू द मैटर.)
32- हमने अपनी पुस्तकें अपने बस्तों में डाली।
We put our books into our bags.
(वी पुट आवर बुक्स इंटू आवर बैग्स.)
33- वह कमरे में गया।
He went into the room.
(ही वेंट इंटू द रूम.)
Against का Use
34- मै तुम्हारे शत्रुओं के विरुद्ध तुम्हे सदा चेताता हूँ।
I always warn you against your enemies.
(आई ऑलवेज वार्न यू अगेंस्ट योर एनमिस )
35- डॉक्टर ने उसे बहुत अधिक काम करने के विरुद्ध चेतावनी दीं।
The doctor warned him against working too hard.
(द डॉक्टर वार्नड हिम अगेंस्ट वर्किंग टू हार्ड )
ON का Use
36- उसकी आलोचना तथ्यों पर आधारित नहीं है।
His criticism in not based on facts.
(हिज क्रिटिकष्म इज नॉट बेस्ड ऑन फैक्ट्स.)
37- आप वहा जाने पर क्यों तुले हुए हो?
Why are you bent on going there.
(व्हाई आर यू बेंट ऑन गोइंग डेअर.)
38- हम उस पर भरोसा नहीं कर सकते।
We can't rely on him.
(वी कांट रिलाइ हिम.)
Over का Use
39- बर्फ सड़क पर फैली है।
Ice/Snow is scattered over the road.
(आइस /स्नो इज स्कैट्टेर्ड ओवर द रोड.)
40- पुल नदी के ऊपर है।
The bridge is over the river.
PDF यहाँ से डाउनलोड करे...
About का Use
41- माँ अपने लड़के के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं।
The mother is worried about her son's health.
(द मदर इज वरिड अबाउट हर संज हेल्थ.)
42- वह सीमा के बारे में पूछ रही थी।
He was enquired about Seema.
(ही वाज इन्क्वायर्ड अबाउट सीमा.)
Osm helpful
जवाब देंहटाएं