कैसे बन सकते हैं IAS, IPS या IFS, पढ़ें विस्तार से
हर सुयोग्य भारतीय का चमकदार सपना होता है IAS, IPS या IFS में पद हासिल करने का। कई युवा सालों तैयारी करते हैं लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगती जबकि कुछ युवा साथी अपनी तैयारी इतने स्मार्ट तरीके से करते हैं कि उन्हें पहली बार में ही सफलता मिल जाती है।
भारतीय नागरिक सेवा के तहत आईएएस ऑफिसर का चयन किया जाता है। यह नौकरी के लिए भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। आईएएस ऑफिसर भारतीय नौकरशाही में टॉप पर होता है। इससे ऊपर केवल केवल मंत्री होते हैं। भारत में ऑल इंडिया सर्विस के तहत तीन टॉप अफसर चुने जाते हैं जिसमें IAS, IPS और IFS शामिल हैं।
वास्तव में सबसे पहले जरूरी है कि हम अपने मानस को पूरी तरह इस कठिन परीक्षा के लिए तैयार करें। सिर्फ सपने देखने और प्रतिभा होने मात्र से कुछ नहीं होता जरूरी है प्रतिभा, मेहनत और व्यक्तित्व के कुशल तालमेल के साथ इस परीक्षा को अटेम्प्ट किया जाए। आइए जानें विस्तार से क्या है यह परीक्षा, कैसे करें खुद को इसके लिए तैयार रखे।
IAS, IPS बनने के लिए सिविल सर्विसेस की परीक्षा पास करना होती है। UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) हर साल इस परीक्षा को आयोजित करती है। हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ लोगों का ही अंतिम चयन होता है। इसलिए अगर आप IAS, IPS बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार हो जाइए।
शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
12th के बाद उम्मीदवार को सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कम्पलीट करना होता है।
उम्मीदवार की उम्र 21-30 साल के बीच होनी चाहिए। एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाती है। भारत/नेपाल/भूटान के ग्रेजुएट उम्मीदवार IPS परीक्षा दे सकते हैं।
सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष है अगर कोई इस परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो उसे कम उम्र से ही इसकी तैयारी कर देनी चाहिए। ध्यान रहे कि सामान्य वर्ग के आवेदक अधिकतम 32 वर्ष की उम्र तक 6 बार इस परीक्षा में हिस्सा ले सकता है। इसके लिए पढ़ाई के साथ कोचिंग ली जा सकती है। दसवीं के बाद सिविल सर्विस एग्जाम की पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए।
शारीरिक योग्यता
Note- IAS उम्मीदवार के लिए शारीरिक योग्यता जैसे लम्बाई, चेस्ट मैटर नही करता।
लंबाई: पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए। 160 सेंटीमीटर के SC/OBC उम्मीदवार भी एप्लाई कर सकते हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 145 सेंटीमीटर की SC/OBC महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं।
चेस्ट: पुरुषों के लिए कम से कम 84 सेंटीमीटर। महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर।
दृष्टि: स्वस्थ आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए। कमजोर आंखों का विज़न 6/12 or 6/9 होना चाहिए।
परीक्षा : IAS, IFS, IPS, IRS तथा अन्य प्रशासनिक पदों की नियुक्ति के लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा पास करना होता है। इस परीक्षा के दो चरण होते हैं : प्रिलिमनेरी (प्रिलिम्स) और मैंस।
1. प्रीलिम्स : इसमें 200-200 अंकों के दो पेपर होते हैं। दोनों ही पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न (आब्जेक्टिव टाइप/ मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन) पूछे जाते हैं....
पेपर I: 200 अंकों के इस पेपर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय,समसामयिक विषय, भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत और विश्व का भूगोल, भारतीय राजतंत्र और गवर्नेंस (संविधान, पॉलिटिकल सिस्टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी), आर्थिक और सामाजिक विकास (सस्टेनेबल डेवलपमेंट, गरीबी, जनसंख्या), इनवायरमेंटल इकोलॉजी, बायो-डायवर्सिटी, क्लाइमेट चेंज और जनरल साइंस जैसे विषयों से ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं। इस पेपर के लिए समय सीमा 2 घंटे है।
पेपर II: 200 अंक के इस पेपर में कॉम्प्रिहेंशन, इंटरपर्सनल स्किल्स, लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी, डिसिजन मेकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग, जनरल मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्यूमरेसी और डेटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट, ग्राफ, टेबल) से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इस पेपर के लिए समय सीमा 2 घंटे है।
Note- Preliminary केवल qualifying paper है, इसको क्वालीफाई करने के बाद ही Aspirent Mains का exam देने के लिए able होते है।
2. मुख्य परीक्षा : सिविल सर्विसेज़ के मेन एग्जाम में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है।
Note - मुख्य परीक्षा के सिलेबस को जानने के लिए नीचे कमैंट्स करें
I want mains syllabus
जवाब देंहटाएंI want mains syallbus
जवाब देंहटाएंYa sure it will post soon.
हटाएं