दुनिया का सबसे ताकतवर
देश कौन सा है?जाने Top
10 देशों के बारे में
इस ब्लॉग में हम जानेंगे दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देशों के बारे में, Global Firepower Power Index 2021 के अनुसार दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश कौन-कौन से है और साथ ही साथ जानेंगे की इस इंडेक्स में भारत का कौन सा रैंक है।
और साथ में ये भी जानेंगे की अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की क्या रैंक है,तो दोस्तों ये सब जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा।
World में बहुत से देश है लेकिन Golbal Power Index 2021 ने केवल 140 देशों को ही सेलेक्ट किया है,बाकि देश इस index की certeria को पूरा नहीं करते इसलिए उन्हें नहीं शामिल किया गया है।
इस index में फोकस किया जाता है बहुत से अस्पेक्ट किये जाते है जैसे - उस देश के पास सेनाये कितनी है, कितने फाइटर प्लेन्स है,जियोग्राफी,पापुलेशन टोटल 50 फक्टेर्स पर ये जज करते है कि Global power index के अनुसार इस देश की रैंकिंग कितनी होंगी।
इस पोस्ट में हम पहले 10वें नंबर से स्टार्ट करेंगे और जानेंगे दुनिया के टॉप 10 पावरफुल देश कौन कौन से है
10- पाकिस्तान
पाकिस्तान को इस index में 10वें रैंक पर रखा गया है, पाकिस्तान का टोटल Air Strength 1364 है, और 9 सबमरीन्स है,इस देश के पास 6 लाख 54 हजार एक्टिव फोर्स है और 5 लाख 50 हजार reserved फोर्स है, पाकिस्तान का डिफेन्स बजट 13 Billion USD है।
9- ब्राजील
Global Firepower Index 2021 में ब्राजील को उसके केरटेरिया के अनुसार 9वें रैंक पर रखा गया है,ब्राजील का टोटल Air Strength 676 है, और 6 सबमरीन्स है ब्राजील के पास 3 लाख 34 हजार 500 एक्टिव फोर्स है और 13 लाख 40 हजार reserved फोर्स है ब्राजील का Defence बजट 30 Billion USD है।
8- United Kingdom
इस index में United Kingdom को 8वीं रैंक पर रखा गया है, United Kingdom का टोटल Air Strength 738 है, और 11 सबमरीन्स है, UK के पास 1 लाख 95 हजार एक्टिव फोर्स है और 80 हजार reserved फोर्स है तथा इसका Defence बजट 56 Billion USD है।
7- France
इसका टोटल Air Strength 1157 है, और इसके पास 10 सबमरीन्स है। फ्रांस के पास कुल 2लाख 70 हजार एक्टिव फोर्स है, और 35 हजार reserved फोर्स है तथा इसका Defence बजट 47 Billion USD है।
6- South कोरिया
साउथ कोरिया को इस index में 6वें रैंक पर रखा गया है, साउथ कोरिया का टोटल Air Strength 1581 है और इस देश के पास 22 सबमरीन्स है। इसके पास कुल 6 लाख एक्टिव फोर्स है और 31 लाख reserved फोर्स है तथा इसका Defence बजट 48 Billion USD है।
5-Japan
Global Firepower Index 2021 में जापान की 5वीं रैंक है। जापान के पास टोटल Air Strength 1480 है और इसके पास 20 सबमरीन्स है। जापान के पास कुल 2 लाख 50 हजार एक्टिव फोर्स है और 55 हजार reserved फोर्स है तथा इस देश का Defence बजट 51 Billion USD है।
4- India
Global Firepower Index के अनुसार भारत विश्व का चौथा सबसे ताकतवर देश है। भारत का टोटल Air Strength 2119 है और इस देश के पास कुल 17 सबमरीन्स है। भारत के पास कुल 14 लाख 45 हजार एक्टिव फोर्स है और 11 लाख 55 हजार reserved फोर्स है तथा भारत का Defenece बजट 73 Billion USD है।
3- China
Global Firepower Power Index के अनुसार चीन विश्व का तीसरा सबसे ताकतवर देश है। चीन का Air Strength 3260 है और इसके पास 79 सबमरीन्स है। चीन के पास कुल 21 लाख 85 हजार एक्टिव फोर्स है और 5 लाख reserved फोर्स है तथा इसका Defence बजट 178 Billion USD है।
2-Russia
विश्व का दूसरा सबसे ताकतवर देश Russia है। Russia का टोटल Air Strength 4144 है और इसके पास 64 सबमरीन्स है। Russia के पास कुल 10 लाख 14 हजार एक्टिव फोर्स है और 20 लाख reserved फोर्स है तथा इसका Defence बजट 42 billion USD है।
1- USA (United State Of America)
फाइनली 2021 में Global Firepower Index 2021 के अनुसार विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका है। USA का टोटल Air Strength 13233 है और इसके पास 68 सबमरीन्स है। अमेरिका के पास कुल 14 लाख एक्टिव फोर्स है और 8 लाख 45 हजार reserved फोर्स है तथा इसका Defence बजट 740 USD है।
तो फ्रेंड्स ये रहे दुनिया के टॉप 10 पावरफुल कंट्रीज के बारे में Global Firepower Index 2021 के अनुसार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें