अंग्रेजी बोलना सीखें पार्ट -2
अंग्रेजी मे वाक्यों की जगह कई बार वाकयांश अथवा केवल दो -एक शब्दों से काम चलाया जाता है| उदाहरण के तौर पर yes,Sir!(येस, सर ),No Sir! (नो सर ), Very Good, Sir! (वैरी गुड, सर ) आदि| ये वाक्यांश इतने ज़्यदा प्रचालित है कि अंग्रेजी बोलने और समझने के इच्छुक प्रत्येक व्यक्ति को इनसे परिचित होना अत्यंत आवश्यक है | ये वाक्यांश बहुत सरल भी है, क्युकी ये व्याकरण के पेचीदा नियमों से बंधे नहीं है|
अंग्रेजी बोलना सीखें पार्ट -1
- मै अभी आ रहा हूँ | --------------> Just coming. जस्ट कमिंग.
- बहुत अच्छा | --------------> Very well. वैरी वेल.
- अच्छी बात है | -------------> Fine / Very good. फाइन /वैरी गुड.
- जैसी आपकी मर्जी | --------------> As you like / As you please. एज यू लाइक /एज यू प्लीज
- बस, रहने दो | ----------------> That's enough. डेट्स एनफ.
- इस सम्मान के लिए धन्यवाद | -------------> Thanks for this honour. थैंक्स फॉर डिस ऑनर.
- अच्छा | --------------> O. K. ओ. के.
- क्यों नहीं? -------------> Why not? व्हाई नॉट?
- थोड़ा -सा भी नहीं | -----------> Not a bit. नॉट अ बिट.
- ध्यान रखना |-------------> Take care. टेक केयर.
- कल मिलेंगे | --------------> See you tomorrow. सी यू तुमारो.
- हाँ, जरूर! --------------> Yes, by all means!यस, बाय आल मीन्ज!
- बहुत है | ---------------> That is too much. डेट इज टू मच.
- हाँ, सर| -------------> Yes, sir!येस, सर!
- नहीं, कभी नहीं | ------------> No,not at all. नो, नॉट अट आल.
- कोई बात नहीं |---------------> Never mind./Doesn't matter. नेवर माइंड /डसन्ट मैटर.
- और कुछ भी|----------------> Nothing else. नथिंग एल्स.
- कोई खास बात नहीं |-------------> Nothing special. नथिंग स्पेशल.
- आइये |----------------> Welcome. वेलकम
- भरोसा रखो |-----------> Rest Assured. रेस्ट अस्सूर्ड
- बहुत दिन से देखा नहीं |--------------> Long time no see. लॉन्ग टाइम नो सी.
- अच्छा चलते है | -----------------> Good bye.गुड बाय!
- आपको भी बिदा! ------------------> bye bye!बाय बाय!
- जरा सा भी नहीं!----------------->Not the least!नॉट द लीस्ट!
हमारे अन्य पोस्ट के लिंक --->
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें