दुनिया के टॉप 10 लडाकू विमान
लड़ाकू विमान एक ऐसा सेन्य विमान होता है, जो किसी अन्य सेना के साथ हवा से हवा में लड़ाई करता है। ऐसे ही आज हम इस पोस्ट में पढ़ने वाले है दुनिया के टॉप 10 लड़ाकू विमानों के बारे में, और इन विमानों को किस देश में मौनफैक्चरिंग की गई है तथा यह कौन से पीढ़ी से बिलोंग करता है, इसकी कीमत क्या है तथा इसकी फोटो के साथ देखेंगे तो पोस्ट को पूरा पढ़िए,
आशा करता हूँ यह पोस्ट दुनिया के टॉप -10 लड़ाकू विमान आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
1- F-22 राप्टोर
🔳 अमेरिका द्वारा निर्मित है जो दुनिया मे पहला स्थान रखता है
🔳 5 वीं पीढ़ी का विमान है
🔳 कीमत - 150 मिलियन US डॉलर
2- F-35 Lighting ii
🔳 अमेरीका द्वारा बनाया हुआ दुनिया का दूसरा सबसे घातक लडाकू विमान
🔳 5वीं पीढ़ी का विमान है
🔳 कीमत - F-35 A की 82.4 मिलियन डॉलर,
🔳 F-35 B की 108 मिलियन डॉलर,
🔳 F-35 C की 103 मिलियन डॉलर
3- SUKHOI-57
🔳 रूस द्वारा बनाया गया है, इसका दुनिया में तीसरा स्थान है
🔳 5वीं पीढ़ी का विमान है
कीमत - 42 मिलियन डॉलर
हमारे अन्य पोस्ट -
- खेल और खिलाड़ियों की संख्या
- The Hindu अख़बार कैसे पढ़े UPSC
- IAS, IPS, IFS कैसे बने?
- वाक्यांश के लिए एक शब्द (गत वर्षो पर आधारित )
- भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति फुल लिस्ट
- कोरोना वायरस पर निबंध 2021
4 - J-20
🔳 चीन द्वारा बनाया गया है
🔳 लेकिन इसका चीन ने कभी प्रयोग नहीं किया है और चीन इसे 5 वी पीढ़ी का बताता है लेकिन यह अमेरीका के लडाकू विमान की पूरी नकल है जिसपर एक्सपर्ट को शक है और बहुत कमियां भी मौजूद हैं
🔳 कीमत - 50 मिलियन US डॉलर
5 - F-18
🔳 अमेरिका द्वारा बनाया गया है
🔳 चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान है
🔳 कीमत - 70.5 मिलियन US डॉलर
6 - SUKHOI-35
🔳 रुस द्वारा बनाया गया है
🔳 यह चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान है
🔳 कीमत - 83 से 85 मिलियन US डॉलर
7- EURO FIGHTER TYPHOON
🔳 यूरोप के कई देशों ने मिलकर बनाया है लेकिन मुख्य रूप से इसपर जर्मनी का ही योगदान है
🔳 यह 4.5 पीढ़ी का लडाकू विमान है
🔳 कीमत - 105.7 मिलियन US डॉलर
8- RAFALE (राफेल)
🔳 फ्रांस द्वारा बनाया गया है
🔳 यह 4.5 पीढ़ी का लडाकू विमान है
🔳 कीमत 81 मिलियन US डॉलर
♦️Note - हाल ही के भारत ने 36 खरीदे हैं
9- SUKHOI 30 MKI 2
🔳 रूस और भारत द्वारा सयुंक्त रूप से निर्मित
🔳 चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान
🔳 कीमत - 50 मिलियन US डॉलर
10- MIG-35
🔳 रूस द्वारा निर्मित चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान
🔳 कीमत - 50 मिलियन US डॉल
Note- अगर आप सभी को किसी टॉपिक पर ब्लॉग चाहिए तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम पूरी संभव कोशिस करेंगे आपको उस टॉपिक पर ब्लॉग दें।
धन्यवाद 🙏
Thanks dear for your review
जवाब देंहटाएं