Top 20 मुहावरे For All एग्जाम
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं हिन्दी व्याकरण के एक महत्वपूर्ण टॉपिक मुहावरों पर जोकि हर कम्पटीटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं इस पोस्ट में हम ऐसे 20 महत्वपूर्ण मुहावरों पर चर्चा करेंगे जोकि बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण हैं। और आपके एग्जाम में पूछे जाने का 100% चांस हैं।
मुहावरे और उनका वाक्य में प्रयोग
- अंधे की लाठी (एकमात्र सहारा) -- कमल अपने माता पिता के लिए अंधे की लाठी हैं।
- अपना उल्लू सीधा करना (स्वार्थ सिद्ध करना) -- आजकल नेता लोग वोट के लिए खुशामद करके अपना उल्लू सीधा करते हैं।
- अपने पैरो पर खड़ा होना (स्वावलम्बी होना) -- विकास के माता-पिता उसकी शादी करना चाहते थे, लेकिन विकास ने कहा कि जब तक वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं होगा, तब तक शादी नहीं करुँगा।
- आँखों का तारा होना (अत्यन्त प्रिय होना) -- राम कौशल्या की आँखों के तारे थे।
- आकाश - पाताल एक कर देना (असीमित प्रयत्न करना) -- इस वर्ष आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए माहि ने आकाश - पाताल एक कर दिया।
- ईद का चाँद होना (अधिक दिनों में दिखाई देना ) -- भाई विपिन जब से तुम इंजीनियर बने हो, ईद का चाँद हो गए हो।
- ऊँट के मुँह में जीरा ( अति अल्प साधन ) -- गुजरात की प्राकृतिक आपदा से पीड़ित जनता के लिए दो - चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता तो ऊँट के मुँह में जीरे के समान हैं।
- एक अनार सौ बीमार ( एक वस्तु को प्राप्त करने के लिए बहुत लोगो का प्रयास करना ) -- आजकल एक छोटी-सी नौकरी के लिए सैकड़ो सिफारिसे आते हैं। इसी को कहते हैं -- एक अनार सौ बीमार।
- गागर में सागर भरना ( संक्षेप में बहुत कुछ कहना ) -- महाकवी बिहारी ने अपनी 'सतसई' के दोहों में 'गागर में सागर' भर दिया।
- घी के दिए जलाना ( खुशियाँ मनाना ) -- भ्रष्ट अधिकारी का तबादला होने पर सभी कर्मचारियों ने घी के दिए जलाये।
- तिल का ताड़ बनाना ( छोटी - सी बात को बड़ी बनाना ) -- बात तो बहुत छोटी - सी थी, उन्होंने आपस में झड़गा करके तिल का ताड़ बना दिया।
- दांतो तले अंगुली दबाना ( चकित रह जाना) -- अजन्ता एलोरा की गुफाओं को देखकर दर्शकगण दांतो तले अंगुली दबा लेते हैं।
- दाल में कुछ काला होना ( गड़बड़ होना ) -- तुम रात भर सड़को पर इधर से उधर घूमते रहें हो, जरूर कुछ दाल में काला हैं।
- दूध का दूध पानी का पानी करना ( ठीक न्याय करना ) -- न्यायधीश ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया।
- नौ दो ग्यारह होना ( भाग जाना ) -- चोर पुलिस को देखते ही नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।
- पापड़ बेलना ( बड़ी विपत्ति झेलना ) -- आजकल तकनीकी शिक्षा प्राप्त नवयुवकों को भी नौकरी पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं।
- मक्खन लगाना ( चापलूसी करना ) -- आजकल अपना स्वार्थ साधने के लिए अपने अधिकारी को मक्खन लगाना सामान्य बात हो गई हैं।
- हाथ पीले करना ( विवाह करना ) -- मोहन ने अत्यंत कठिनाई से अपनी दोनों पुत्रीयों के हाथ पीले किये।
- श्री गणेश करना ( प्रारम्भ करना ) -- आज मैंने पुस्तक लिखने का श्री गणेश कर दिया।
- पानी - पानी होना (लज्जित होना ) -- मेहमान के सम्मुख अपने नौकर के प्रति पुत्र के आशिष्ट व्यवहार को देखकर पिता पानी - पानी हो गया।
Helpful muhavre
जवाब देंहटाएं