Union Public Service Commission 2023 Mains Examination दोस्तों जैसा कि आपको पता है UPSC 2023 मैंस का एग्जाम लगभग सितम्बर माह मे हर वर्ष होता है। इस बार मैंस का एग्जाम सितम्बर 15 से 24 तक है जिसमे निबंध का पेपर, सामान्य अध्ययन -1, सामान्य अध्ययन -2, सामान्य अध्ययन -3, सामान्य अध्ययन -4 औऱ हिन्दी, अंग्रेजी एवं वैकल्पिक विषय का पेपर होगा। UPSC mains मे अगर निबंध पेपर की बात की जाये तो इसमें "दो खंडो" मे प्रश्न दिए होते है खंड -अ मे कुल 4 निबंध दिए होते है जिनमें से 1 निबंध लगभग 1000 से 1200 शब्दों में लिखना होता है, ठीक इसी प्रकार खंड -ब मे भी 4 प्रश्न होते है जिसमें से 1 निबंध लिखना अनिवार्य होता है इस प्रकार कुल 2 निबंध 1000 से 1200 शब्दों मे लिखना होता है, एक निबंध पर 125 अंक दिए जाते है अतः निबंध पेपर 250 अंको का होता है। निबंध पेपर 2023 डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें... Download UPSC Essay Paper Section A UPSC Mains Essay Paper Section B
𝖂𝖊𝖑𝖈𝖔𝖒𝖊 𝖙𝖔 𝚂𝚃𝚄𝙳𝚈 𝖒𝖆𝖙𝖊𝖗𝖎𝖆𝖑